"प्रयास" 'रिश्तों को जोड़ने का'

"प्रयास" 'रिश्तों को जोड़ने का' के सातवें वर्ष में बायोडाटा संबंधी जानकारी हेतु नवीन व आसान पहल!

📣📣📣📣

सादर जय जिनेंद्र 🙏🏻🙏🏻🙏🏻

"प्रयास" 'रिश्तों को जोड़ने का' अपने सप्तम वर्ष 2024 - 25 के लिए एक नई पहल लेकर आएं है जिसमें प्रत्याशियों की जानकारी उनके अभिभावकों को उनके रजिस्ट्रर्ड मोबाइल नंबर पर 11 अगस्त 24 से उपलब्ध कराई जाएगी।

👫👫

🔹 गत वर्ष की ही तरह वर/वधु का अलग - अलग ग्रुप रहेगा, जिसके माध्यम से जूलाई 2025 के दूसरे सप्ताह तक जानकारी उपलब्ध होगी

🔹 हमारी नवीन पहल में रजिस्ट्रेशन फीस सिर्फ ₹200 ली जा रही हैं जिसमें प्रत्याशी का बायोडाटा सिर्फ एक फोटो के साथ स्वीकार किया जावेगा और सिर्फ एक मोबाइल नम्बर पर ही जानकारी प्रेषित की जावेगी।

🔹 यदि कोई अभिभावक दो मोबाइल नंबर पर जानकारी चाहता है तो उसे ₹100 अतिरिक्त शुल्क देना होगा अर्थात उसे रजिस्ट्रेशन फीस ₹300 देना होगी।

🔹 रजिस्ट्रेशन शुल्क 9424013136 नम्बर पर या सूचना के साथ संलग्न QR कोड़ के माध्यम से जमा कराया जा सकता है।

आपको क्या करना हैं 👇👇👇👇👇

🔹 रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा की इमेज के साथ आप बायोडाटा प्रयास के मोबाईल नम्बर 9406934065 पर ही भेजें। (अन्य नम्बर पर भेजी गई जानकारी स्वीकार नहीं की जावेगी)

🔹 बायोडाटा माह में एक बार प्रेषित किया जावेगें, इस बीच प्राप्त नवीन बायोडाटा माह में दो बार प्रेषित किए जाएंगे।

☀☀☀☀

🔹 हम चाहते हैं कि आप प्राप्त बायोडाटा की जांच संतुष्टता से कर चर्चा का मन बना सके, एक ही बायोडाटा बार-बार देखने पर असमंजस की स्थिति बनती है, जिससे हम आपको दूर रख संबंध को सरलता से तलाशने में सहभागी बनना चाहते हैं।

❄❄❄❄

आशा है कि आपको हमारी यह पहल पसंद आई होगी। हम चाहते हैं कि आप यह संदेश अपने नाते-रिश्तेदारों व समाज के सभी ग्रुप में भेज कर सेवा भाव के उद्देश्य से चलाए जा रहे हमारे अभियान में अवश्य ही सहभागी बनेंगे।

🙏🏻🙏🏻

राजेन्द्र जैन 'बागो'
9406934065

अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें।

Image 2