सेवाएं

Image 1

Image 1 Description

Image 2

गोलालारिया दर्शन

Image 3

Image 3 Description

गोलालारीय समाज की सामूहिक क्षमावाणी 29 सितंबर रविवार को

🥀🥀🥀🥀

दसलक्षण पर्व के पावन समापन पश्चात समाज की सामूहिक क्षमावाणी रविवार 29 सितंबर को प्रातः 10:00 बजे प्रारम गार्डन कुमेड़ी, होटल निर्वाणा के पास आयोजित की गई हैं।

🍀🍀🍀🍀

जिसमें प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी तप साधना करने वाले श्रावक/ श्राविकाओं का सम्मान तथा मेघावी विधार्थियों का सम्मान किया जाएगा।

🔹🔹

रविवार 29 सितम्बर 24

🪷🪷

तप साधना करने वाले श्रावकों/श्राविकाओं व मेघावी विधार्थियों का सम्मान प्रातः 10.30 बजे

🪷🪷

कलश व सामूहिक क्षमावाणी दोपहर 12.00 बजे

🛕🛕🛕

तप साधना करने वाले श्रावक/ श्राविकाओं व मेघावी विधार्थियों से सविनय निवेदन है कि वे सुबह 10 बजे तक हर हाल में कार्यक्रम स्थल पर अवश्य ही पहुंच जाएं। (सम्मान कार्यक्रम में उपस्थित श्रावक व मेघावी विधार्थियों का ही सम्मान किया जावेगा)

👇🏾👇🏾

तप साधना करने वाले श्रावक /श्राविकाओं व मेघावी विधार्थियों (कक्षा 8 से नियमानुसार अंक आने पर) के नाम ~श्रीमती अनुपमा जैन को आज शाम 6 बजे तक मोबाइल नंबर 9009088664 पर भेजने की व्यवस्था करें~ ताकि सूची में शामिल किया जा सके।

🙏🏼🙏🏼🙏🏼

श्री गोलालारीय संचार सेवा, इंदौर